Bakwas News

विद्युत विभाग ने चलाया सघन छापेमारी अभियान, लोगों में मचा हड़कंप

अरवल ,कुर्था :साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के निर्देश पर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत विद्युत विभाग के अधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया इस दौरान कुर्था नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में कनीय कार्यपालक अभियंता सूरज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाई गई हालांकि उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से लंबित बताएं बिल की भुगतान यथाशीघ्र करने की बात कही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से बिजली चोरी करना अवैध है अतः बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर उपभोक्ताओं पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जमाने की राशि भी वसूल की जाएगी।

 

इस संबंध में कनीय कार्यपालक अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि कुर्था शकूराबाद मोड़ किंजर रोड़ मे आटा चक्की मिल मे बिजली मीटर की गहन जांच की गई लेकिन कोई अनियमितता नही पाई गई हालांकि बिजली जांच करते पदाधिकारी को देख कई लोगो मैं हड़कंप मचा हुआ था।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment