कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था नगर पंचायत के सफाई कर्मी सोमवार से हड़ताल पर चले गए सफाई कर्मियों ने सोमवार के अहले सुबह हाथों में झाड़ू ब सफाई के सामानों के साथ कुर्था प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से अपनी आपबीती सुनाई।
वहीं सफाई कर्मियों ने प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन से भी अपनी समस्याओं को रखा सफाई कर्मियों ने कहा कि नगर पंचायत के गठन के दो वर्ष पूर्व से ही हम लोग कुर्था नगर पंचायत में सफाई का कार्य कर रहे हैं लेकिन हाल ही में सफाई को लेकर की गई टेंडर के बाद संवेदक द्वारा हमलोगों से 8 घंटे काम लेने की बात कर रहे हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर संवेदक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि हमने सफाई कर्मियों को कहा कि जो भी न्यूनतम मजदूरी राज्य सरकार से निर्देशित है वह मजदूरी लिजीए लेकिन 8 घंटे ड्यूटी करने होंगे इसके बाद वह लोग 8 घंटे ड्यूटी करने को राजी नहीं हो रहे हैं।