कुर्था,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड स्थित तीन पंचायतों में रिक्त पड़े सीटो पर चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक नामांकन किया जाना है।वंशी प्रखंड के बलौरा पंचायत के वार्ड नं 2 में पंच पद,खटंगी वार्ड नo 11 में वार्ड सदस्य एवं अनुआ वार्ड नo 10 में पंच पद पर उप चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने बताया की सोमवार को बलौरा पंचायत के वार्ड नo 2 से पंच पद के लिए एक नामांकन दाखिल किया गया है।
उन्होंने बताया की पिछले उप चुनाव में अनुआ वार्ड नo 10 से कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ था जिसके कारण यह सीट रिक्त रह गया,वहीं अन्य दोनो पंचायतों में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के निधन से सीट रिक्त हुआ है। बीडीओ ने बताया की उप चुनाव की सारी तयारी पूर्ण कर ली गई है।प्रखंड निर्वाचन कार्यालय एवं हेल्प डेस्क कार्यरत है।