कलेर(अरवल) । अरवल जिले में बिन मौसम बरसात की वजह से किसानों की चिंता बढ़ा दिया है ! वारिस की वजह से धान की फसल बर्बाद होने की आशंका अरवल जिले के किसानों के द्वारा किया जा रहा है ! किसानों का कहना है की एक तो इतना मेहनत और पैसा लगाकर धान की फसल खड़ी किया गया है, लेकिन अब लगता है कि धान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा ।
वहीं जिले के कलेर प्रखंड अंतर्गत इस्माईलपुर कोयल पंचायत के किसान रविशंकर शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, श्रीधर कुमार, विकास कुमार और चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि हम लाचार और बेबस है ! शासन स्तर से भी कुछ मदद नहीं मिलता है।