अरवल । केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा दूसरे दिन पहलेजा पंचायत पहुंचा। जहाँ केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया गया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय के अधीनस्थ ग्रामीण विकास के अतिरिक्त सभी लाभकारी एजेंसियों ने भाग लिया।
इस मौके पर बैंक से संबंधित कार्य के अतिरिक्त आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम जे वाई, प्रधानमंत्री आवास गरीब योजना, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना,किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, जनधन योजना जैसे काउंटर के सहारे उपस्थित लोगों को सूचना प्रदान किया जा रहा था।
वही, मौके पर उपस्थित लोगों की समस्याओं को निम्नलिखित काउंटर पर ऑन द स्पॉट समस्या का समाधान भी किया गया। इस मामले में बताया गया कि प्रखंड स्तर पर संचालित होने वाले सभी विकासात्मक कार्यों को समीक्षा भी किया गया तथा लाभार्थियों को अनेक तरह की सुझाव दिया गया।
इस योजना के उद्देश्य के बारे में अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया गया है। यही नहीं पिछले तबके के लोगों के विकास पर विशेष फोकस किया गया है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य प्रायोजन लोगों में जागरूकता बढ़ाना है तथा लाभप्रद योजनाओं को अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को सूचना के माध्यम से सशक्त बनाना है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी,संतोष कुमार, गौरव कुमार,कुंदन पाठक के अतिरिक्त पार्टी के अन्य सदस्य एवं स्वास्थ्य, बैंक, ग्रामीण विकास विभाग,कृषि से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे जिससे संबंधित अधिकारी मौजूद थे