कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय निघवां में अध्यनरत कमजोर बच्चों को पढ़ने लिखने का गुर सिखाया जा रहा है। शिक्षा का आधारभूत ज्ञान देने हेतु वर्ग 3 से वर्ग 8 तक 6 शिक्षकों ने पांच-पांच बच्चों को गोद लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर पढ़ने लिखने के साथ-साथ गणित में निपुण बनाया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद भास्कर ने बताया कि दक्ष शिक्षा में बच्चे शांत माहौल में सीखने के प्रति उत्साहित नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के आलोक में मिशन दक्ष के तहत भाषा, अंग्रेज़ी के साथ-साथ गणित में विद्यार्थियों को शिक्षक मुकुल कुमार, सुषमा कुमारी, कुमकुम राय कविता, अनिता कुमारी, सविता कुमारी के साथ श्रेया मौर्या ने बच्चों को चिन्हित कर संध्या बेला में पढ़ाई कर रहे हैं। इस मौके पर विधालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद अखिलेश कुमार सरपंच प्रतिनिधि चितरंजन पासवान तथा ग्रामीणों ने बच्चो को पढ़ते देख प्रसन्नता व्यक्त किया।