कुर्था ,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के 10 आंगनबाड़ी केंद्र भबन निर्माण का प्रखंड विकास पदाधिकारी जियाउल हक ने शिल्यानास किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत जिला परिषद कुर्था उतरी भाग 1 क्षेत्र के 10 ऑगनबाडी केंद्र भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया ।
आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण होने से नैनिहाल बच्चों को पठन-पाठन में सहूलियत मिलेगी हर सुविधा व्यवस्था होगी पीने की पानी शौचालय खेलने कूदने की भी सारी सुविधा उपलब्ध होगी खास करके रसोईया को भी अलग किचन में पोषाहार बनाने में सुविधा होगी।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य रंजन कुमार यादव ने कहा कि केंद्र इब्राहिमपुर पंचायत में 4, धमौल पंचायत 2, पिंजरावाँ पंचायत में 1 और कोदमरई पंचायत मे 3 का भवन निर्माण किया जाएगा अनुशंसित योजना से शिक्षा के विकास में मदद मिलेगा l निजी घर मे संचालित आंगनवाड़ी केंद्र का अपना भवन होगा जिसमें रसोई घर, शौचालय और मेडिसिन रूम का भी व्यवस्था होगा l प्रत्येक भवन निर्माण का प्राक्कलन लगभग 10 लाख का होगा l
जिला परिषद अरवल के कार्यालय से मनरेगा अधिनियम के तहत विकास कार्य किया गया इस मौके पर मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी सुनील कुमार जय राजी मसूद रोजगार सेवक समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।