Bakwas News

पूर्व विधान परिषद संजीव श्याम सिंह ने कहा अतिथि शिक्षक के सेवा स्थाई करने के लिए मुख्यमंत्री से किया हूं चर्चा

अरवल । उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सेवा दे रहे अतिथि शिक्षक का सिस्टमंडल पूर्व विधान परिषद संजीव श्याम सिंह को मांग पत्र सौंपा मांग पत्र में अतिथि शिक्षकों ने कहा हम लगभग 6 वर्षों से सेवा विद्यालय में देते आ रहे हैं फिर भी सरकार मुझे नजरअंदाज करते आ रही हैं वर्ष 2018 में हमारी नियुक्ति हुई थी अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, और वनस्पति विज्ञान के पद पर उस समय प्लस टू विद्यालय में विज्ञान के शिक्षक नहीं थे तो उस समय ताला विद्यालय में नहीं खुलती थे अतिथि शिक्षक की सेवा निरंतर देने से बच्चों के परिणाम में भी निरंतर परसेंटेज का वृद्धि हुआ है लेकिन आज वर्तमान समय में लोक सेवा आयोग से जब शिक्षक नियुक्त होकर विद्यालय पहुंचे और उस विषय में पहले से अतिथि शिक्षक सेवा दे रहे थे तब अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त हो गई।

 

इस तरह का पत्र विभिन्न जिले में निकाला जा रहा है जो कि अतिथि शिक्षक के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है अतिथि शिक्षकों ने यह भी कहा हमारा 6 साल अधिक से शैक्षणिक कार्य एवं उनकी शैक्षणिक आहार्ता ( एम एस सी,बीएड) का अनुभव को देखते हुए सरकार हमारी सेवा को विशिष्ट शिक्षक नियमावली में सामिल करके सक्षमता परीक्षा के माध्यम से सेवा स्थाई करें। अब हम में से अधिकांश शिक्षक इस उम्र के पड़ाव में है की अन्य कोई सेवाओं के लिए फॉर्म नहीं भर सकते हैं । पूर्व विधान परिषद संजीव श्याम सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा मैं पूर्व में भी मुख्यमंत्री से मिला हूं।

 

उन्होंने आश्वस्त किया है मैं किसी को भी सेवा मुक्त नहीं करूंगा संजीव श्याम सिंह ने कहा की अतिथि शिक्षक का नियमावली में सुधार कर उन्हे भी स्थाई शिक्षक दर्जा दिया जाए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके, संजीव श्याम सिंह ने यह भी कहा की मैं निरंतर आपकी वास्तविक समस्या को लेकर निदेशक माध्यमिक कन्हैया प्रसाद को बार बार आग्रह करते आ रहा हूँ साथ ही साथ ये भी सुझाव दे रहा हूँ की उनकी नियमावली में सुधार कर विशिष्ट शिक्षक की तरह सक्षमता परीक्षा लेकर उन्हें भी स्थाई किया जाए , चुकी वर्तमान समय में इनकी संख्या 4257 है।

 

सिस्टमंडल ने यह भी गुहार लगाया की महिला अतिथि शिक्षकों को आज तक विशेषा अवकाश का लाभ नहीं मिला।अतिथि शिक्षकों का सिस्टम मंडल ने पूर्व विधान परिषद संजीव श्याम सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की आने वाला दिन में संजीव श्याम सिंह पूरे बिहार के अतिथि शिक्षकों के लिए मिल के पत्थर साबित होंगे क्योंकि हमेशा शिक्षक के बात सड़क से लेकर सरकार तक रखने की बात करते रहें हैं, इस मौके पर अतिथि शिक्षको के शिष्टमंडल के तौर पर पंकज कुमार सुमन, ईश्वर दयाल, राजीव कुमार, धर्मजीत, बबलू कुमार, डॉक्टर कामेश्वर कुमार, जितेंद्र, सुनील, अन्य लोग मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment