अखल। पुलिस ए.एल.टी.एफ. के सहयोग से सोलह ली देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि 3 दिसंबर को समय करीब 3:45 बजे अखल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामपुर वैना परासी दियारा क्षेत्र से सोनू कुमार, पे०-सूर्यनाथ सिंह, सा०-बमन बिगहा, थाना-परासी, जिला-अरवल मोटर साईकिल पर शराब लेकर आ रहा है।
प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ए.एल.टी. एफ. एवं परासी थाना सशस्त्र बल के सहयोग से समय करीब 4:10 बजे सोन नदी के तरफ से आ रहे मोटर साईकिल को रोकने का प्रयास किया तो उक्त मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति भागने लगा, परन्तु पुलिस बल के द्वारा भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
पूछ-ताछ करने पर गिरफ्तार व्यक्ति अपना नाम सोनू कुमार, पे०-सूर्यनाथ सिंह, सा०-बभन बिगहा, थाना-परासी, जिला-अरवल बताया। मोटर साइकिल पर रखे बोरे का विधिवत् तलाशी लेने पर 500 मि०ली० मात्रा के उजला पॉलीथिन में बंधा हुआ 32 पाउच कुल 16 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ। इस संबंध में परासी थाना में धारा-30 (2) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधिनियम 2018 अंकित किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक ब्लू रंग का ग्लैमर मोटरसाइकिल जिसका नंबर बी आर 56 A 9706, एक रेडमी का स्मार्टफोन और 16 लीटर देसी चुलाई शराब जप्त किया गया है।