Bakwas News

कैडर कन्वेंशन का किया गया आयोजन

करपी,अरवल । प्रखंड मुख्यालय स्थित भाकपा माले कार्यालय में पार्टी का कैडर कन्वेंशन आयोजित किया गया। कन्वेंशन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अरवल के स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने कहा कि करपी में एक से बढ़कर एक नेता हुए हैं। जिन्होंने गरीबों की लड़ाई लड़ी है।

 

मंजू देवी समेत कई ऐसे नेता थे जिन्होंने अपनी शहादत दी और गरीबों की भलाई के लिए जीवन पर्यंत काम किया ।इन्होंने सभी लोगों से अपील किया की ब्रांच कमेटी को और अधिक मजबूत किया जाए तथा पार्टी को सशक्त बनाते हुए स्थानीय समस्या को लेकर अपनी आवाज बुलंद की जाए। इन्होंने पार्टी के महासचिव की 25वीं वर्षी पर पटना चलने का आह्वान किया ।इसके लिए तैयारी करने की योजना भी बनाई गई।

 

विधायक ने कहा कि तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत संस्कृतिक मुद्दो को लेकर जनता को दिग्भ्रमित कर प्राप्त की गई है। जब तक आर्थिक पहलू ठीक नहीं होंगे तब तक सांस्कृतिक पहलू की बात करना बेमानी है।

 

किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य, बेरोजगारी समेत कई ऐसी समस्याएं हैं जिसका समाधान किया जाना जरूरी है। इसके लिए भाकपा माले लगातार लड़ाई लडती रहेगी। कैडर कन्वेंशन की अध्यक्षता प्रखंड सचिव मिथिलेश यादव ने किया। इस मौके पर जिला सचिव जितेंद्र यादव, उपेंद्र पासवान समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखीं।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment