Bakwas News

ग्रामीण बैंक ने चलाया ऋण वसूली अभियान

करपी,अरवल । दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा ऋण लेकर जमा नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ ऋण वसूली अभियान चलाया गया। डीसीओ सुमंत कुमार ने बताया कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की अरवल, बैदराबाद, वालिदाद एवं परासी के द्वारा अरवाल सिपाह, कोनी, ओझा बीघा, बैदराबाद बाजार, अरवल बाजार तथा पारसी बाजार में सघन ऋण वसूली अभियान एवं गिरफ्तारी अभियान चलाया गया।इसके तहत पीडीआर के तहत निर्गत वारंट का क्रियान्वयन कराया गया।

 

 

बैदराबाद से एक, अरवल से एक, कोनी से एक कुल तीन ऋणियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। चलाए गए अभियान के तहत कुल 12 ऋणियों के द्वारा अपने खाता में पूर्ण राशि जमा कर अपना ऋण खाता बंद करवा लिया ।दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा यह अभियान इरादतन चुककर्ता एवं जिद्दी ऋणियों के खिलाफ चलाया गया ।जिले में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कुल 256 ऐसे ऋणी है जिनका वारंट जिला नीलाम शाखा के द्वारा निर्गत किया गया है।

 

उक्त अभियान के तहत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक वैसे ऋणियों को पुनः चेतावनी दे रही है कि आगामी 9 दिसंबर को लगने वाले लोक अदालत में अपना खाता हर हाल में समझौता करवा ले अन्यथा बैंक लोक अदालत के बाद कड़ी कार्रवाई करेगी। बैंक के द्वारा यह अभियान प्रत्येक महीने में दो बार चलेगा।

 

इस अभियान में पीआरडी ऑफिसर चंदन कुमार, बैदराबाद के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता, वलिदाद के शाखा प्रबंधक रवि कुमार एवं पारसी के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment