Bakwas News

अरवल में पुलिस ने 264 काटुन विदेशी शराब किया बरामद चालक एवं उपचालक गिरफ्तार

अरवल। अरवल पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। शुक्रवार की रात्रि को मद्य निषेद इकाई, पटना से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम, अरवल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल पुलिस के नेतृत्व में पु०अ०नि० मो० अब्बास एवं अरवलथाना के सशस्त्र बल के द्वारा एन०एच० 139 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।

 

जाँच के कम में एक हाईवा ट्रक निबंधन सं0-PB11AG-8106 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो वाहन का चालक तेजी से गाड़ी को लेकर भागने लगा तभी उक्त वाहन का पिछा कर सहस्त्र बल के सहयोग खुशी लाईन होटल के पास पकड़ लिया गया।

 

पकड़ाये ड्राईवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम अरविन्द कुमार उम्र 27 वर्ष पे०-शिवप्रसाद यादव, सा०-टिपउ बाना-कोटवा, जिला-मोतिहारी एवं सह-चालक ने अपना नाम हसमुद्दीन अंसारी उम्र 32 वर्ष पे० सलाउद्धीन अंसारी सा०-सिरसियों, थाना-पिपरा कोठी जिला-मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) बताया तथा भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया।उक्त वाहन का विधिवत् तलासी लिया गया, तो तलाशी के क्रम में गाड़ी में अवैध विदेशी शराब रखा हुआ पाया गाय।

 

उक्त वाहन में इम्पिरियल ब्लू 180 एम०एल० का 195 कार्टून में 9360 बोतल, मैकडोनाल्ड कम्पनी का 375 एम०एल० का 62 कार्टून में 1488 बोतल, मैकडोनाल्ड कम्पनी का 750 एम०एल० का 7 कार्टून में 84 बोतल कुल-264 कार्टून में 10932 बोतल कुल 2305.8 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही ट्रक ड्राईवर अरविन्द कुमार उम्र-27 वर्ष पे०-शिवप्रसाद यादव, सा०-टिपउ थाना-कोटवा, जिला-मोतिहारी एवं सह-चालक ने अपना नाम हसमुद्धीन अंसारी उम्र 32 वर्ष पे० सलाउदीन अंसारी सा०-सिरसियाँ, थाना-पिपरा कोठी जिला-मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिय्क्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में अरवल थाना कांड सं0-598/2023, दिनांक 02.12.2023, धारा-30 (2) बिहार मञ्चनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment