Bakwas News

बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों पर हुई प्राथमिक दर्ज

कुर्था अरवल। कनीय विधुत अभियंता प्रशाखा सूरज कुमार के नेतृत्व में विद्युत चोरी के आरोप मे सैदपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाकर बिजली चोरी करते दो लोगों को पकड़ा गया। इस मामले में सैदपुर गांव निवासी मोहम्मद आरिफ पिता जबार अंसारी पर 11342 रुपये एवं संतोष दास पिता शिवा दास पर 5169 रुपये का जुर्माना लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

 

इन लोगों को मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया है। इस संबंध में विद्युत कनीय अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी जो भी व्यक्ति करते पकड़े जाएंगे उन्हें किसी भी कीमत में छोड़ नहीं जाएगा इस मौके पर कनीय सारणी पुरूष राधामोहन गुप्ता, बिलिंग सुपरवाइजर अंबुज कुमार,मानवबल राकेश कुमार,रंजीत कुमार,अमरेश कुमार सहित अन्य मनावबल उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment