अरवल। आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका का सरकारी कर्मचारी , मानदेय में वृद्धि के सवालों को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल के तहत आज अरवल में जिला पदाधिकारी के समक्ष आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर धरनाप्रदर्शन की गई।
धरना को संबोधित करते हुए अरवल भाकपा माले का माननीय विधायक कॉ महानंद सिंह ने कहा की केंद्र सरकार आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका बहनों को बंधुआ मजदूरों की तरह व्यवहार कर रही है जबकि आंगनवाड़ी बहनें ,आशा कार्यकर्ता,रसोइया सरकार की रीड है।सरकार आंगनवाड़ी को इतना काम दे रखी है कि उनके साथ उनका परिवार को भी कार्य करना पड़ता है। इस हिसाब से उनका मानदेय 25000 हजार भी कम है।इस लड़ाई को हमारी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे ।
अरवल जिला पदाधिकारी से सात दिनों के अन्दर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का निजी मकानों में चल रहे केंद्र को किराया को मामला को निष्पादन करने का मांग करती है, नहीं तो इस मामला को सदन में उठाया जाएगा।
इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आंगनवाड़ी संघ के महासचिव बिंदेश्वरी जी ने कहा की सरकार से मीटिंग से कोई आश्वासन नहीं मिला।सरकार की रवैया ठीक नही है।सरकार काम पर लौटने की धमकी दे रही है लेकिन हम लोग धमकी से डराने वाले नही ।हमलोग आंदोलन को और तीखा करेंगे।जबतक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तबतक हड़ताल जारी रहेगा।इस प्रदर्शन को भारती जी,मीरा जी,सुषमा जी,नीलम जी,लीला जी संबोधित किया।