Bakwas News

जिला पदाधिकारी ने निर्वाचन से संबंधित बैठक आयोजित किया

अरवल।  जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में निर्वाचन से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि इस बार लोक सभा चुनाव में कुल बुथों की संख्या 558 रहेगी। जिसमें अरवल में 274 तथा कुर्था में 284 स्थान पर बुथ संस्थापित किये जायेंगे।

 

50 बुथ शहरी क्षेत्रों में चिन्हित किये गये है। कुल मतदाताओं की संख्या 05 लाख 18 हजार बताया गया। जिसमें 2.69 लाख पुरूष मतदाता 2.48 लाख महिला मतदाता एवं 11 ट्रांसजेन्डर मतदाता है। जिला पदाधिकारी द्वारा महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने हेतु डी पी ओ आई सी डी एस, जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग (आषा कार्यकर्ता) को निदेशीत किया गया।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि जीविका दीदियां जिनकी उम्र 18 वर्ष से उपर है उनका नाम मतदाता सूची में प्रविष्ट कराना सुनिष्चित करें एवं उनके परिवार में जिस किसी भी व्यक्ति का उम्र 18 वर्ष से उपर हो उसका नाम भी मतदाता सूची में अवष्य रूप से जोडा जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु निदेषित किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या अरवल जिले में मात्र 0.47: है।

 

इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद प्रकट किया गया एवं जिला षिक्षा पदाधिकारी को निदेषित किया गया कि ़2 उच्च विद्यालयों में स्पेषल ड्राइव चलाकर बच्चों के नामों की प्रविष्टी मतदाता सूची में कराया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी ए ई आर ओ को निदेषित किया गया कि किसी भी आवेदन को अस्वीकार करने से पहले पूर्णतः जाँच लें एवं सभी तरीकों से आश्वष्त होने पर ही आवेदक के आवेदन को अस्वीकार किया जाय।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेषित किया गया कि अगर किसी व्यक्ति का नाम गलती से मतदाता सूची से विलुप्त कर दिया गया है तो वैसे मतदाता को चिन्हित करते हुए उनका नाम पुनः सूची में जोडा जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण में यह भी पाया गया कि कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के नामो की प्रविष्टी की प्रतिषत मतदाता सूची में काफी कम है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा विकास मित्र, जीविका तथा टोला सेवकों के द्वारा स्पेषल ड्राइव चलवाकर मतदाता सूची में नामो की प्रविष्टि कराने हेतु निदेषित किया गया। निरीक्षण के क्रम में दिव्यांगजनों की प्रविष्टि का प्रतिषत मतदाता सूची में काफी कम पाया गया।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेषक सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर नामो की प्रविष्टि बढ़ाने हेतु निदेषित किया गया। ट्रांसजेन्डर के लिए विषेष कैम्प रखकर नामों की प्रविष्टि कराने हेतु निदेषित किया गया। आषा कार्यकर्ताओं को नई शादी सुदा लड़कियों के नामो के प्रविष्टि अरवल जिले में कराने हेतु निदेषित किया गया। शहरी क्षेत्रों में वोटर ट्रन आउट प्रतिषत कम रहने पर जिला पदाधिकारी द्वारा स्वीप कार्यक्रम कराने हेतु निदेषित किया गया।।

 

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक निदेषक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, डी पी ओ आईसीडीएस, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment