Bakwas News

बॉलीवुड अभिनेता किशु राहुल ने बिहार के राज्यपाल माननीय श्री राजेंद्र विश्वनाथ अलेंकार से की मुलाकात

अरवल ।बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता किशु राहुल ने बिहार के राज्यपाल माननीय श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर जी से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने बिहार की कला संस्कृति पर गहराई से चर्चा की।

 

चर्चा के दौरान किशु राहुल ने बिहार की विविधता में दिलचस्पी और समृद्ध कला संस्कृति की प्रशंसा की। माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर जी ने इसे संवाद की एक महत्वपूर्ण धारा के रूप में माना और राज्य की कला संस्कृति की महत्ता पर बल दिया।

 

इस मुलाकात के जरिए दोनों शख्सियतों ने बिहार की कला सांस्कृतिक की विरासत को उन्नत बनाने की प्रति अपनी गहरी रुचि जाहिर की।

 

इस अनौपचारिक मुलाकात के आधार पर, उनकी भविष्य की कला सांस्कृतिक सहयोग की संभावनाओं को मजबूती से देखा जा सकता है।राज्यपाल ने कला के क्षेत्र में किशु राहुल के योगदान के लिए की सराहना की ! और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

आपको बता दें कि किस्सू राहुल बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं! और उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में संघर्ष करके बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

 

अब तक किस्सु राहुल जी की 6 फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है! जिसमें बॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्म है! किस्सु राहुल काफी सारे विज्ञापन फिल्मों में भी नजर आ रहे है।

 

उनकी आने वाली फ़िल्मो में -किक लगा दे इंडिया, तुम बिन जी ना सकेंगे सनम! इसके साथ साथ और भी कई फ़िल्मो और वेब सीरीज की शूटिंग चल रही हैं।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment