किंजर , अरवल । किंजर थाना क्षेत्र के किंजर पुनपुन नदी पक्का सीढ़ी घाट पर शनिवार की दोपहर एक बड़ी ही मनहूस घटना घट जाती अगर वारदात ऐ मौके पर किंजर ग्राम के एक पत्रकार सुशील प्रताप सिंह ने बगैर कुछ देर किए नदी में कूद कर अगर डूबते हुए तीन लोगों को नहीं बचाया होता।
वाक्य यह है कि दिन के ग्यारह बजे पक्का सीढ़ी घाट पर किंजर महादलित टोली की एक महिला एवं कई बच्चे कपड़ा साफ कर रहे थे एवं स्नान कर रहे थे उसी वक्त बाहर से कई लोग घाट पर आकर अपने-अपने पूर्वजों को जल से तर्पण की प्रक्रिया पूरी कर रहे थे पत्रकार अपने पिताजी को तर्पण कराने पुनपुन नदी घाट पहुंचे तर्पण की प्रक्रिया पंडित राजेश मिश्रा ने अभी प्रारंभ ही की थी कि सामने से दो बच्चे सहित एक महिला गहरे पानी में बहने लगे और डूबने लगे।
छोटे-छोटे बच्चों का तो केवल बाल ही दिख रहा था तभी पत्रकार ने जींस पैंट पहने नदी में कूद कर पहले दोनों बच्चों को सर का बाल पकड़ कर बाहर निकाला फिर उसे महिला को सिर पर जोरदार थप्पड़ मार कर बाहर निकाला और तीनों काफी पानी पी ली थी तीनों बिल्कुल ठीक-ठाक है एक बच्ची पांच वर्ष की है उसका नाम खुशी कुमारी उर्फ महाजनी है वहीं सनी कुमार उम्र 6 वर्ष पिता बाढू मांझी है महिला का उम्र लगभग 30 वर्ष है किसी को तो तैरने नहीं आता था बाकी लोग जो तर्पण के लिए खड़े थे उन्हें भी तैरने नहीं आता था ।
इस कार्य के लिए किसान नेता गोरख सिंह अधिवक्ता डॉक्टर साबिर हुसैन प्रोफेसर मनोज शर्मा ने जिला प्रशासन से पत्रकार को पुरस्कृत करने की मांग की है।