अरवल। उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन अपने सिस्टमंडल के साथ पूर्व विधान परिषद श्री संजीव श्याम सिंह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गया को अपना मांग पत्र सौंपा।
अतिथि शिक्षक ने अपने मांग पत्र के माध्यम से पूर्व विधान पार्षद को बताया जब बिहार लोक सेबा आयोग से शिक्षक हमारे सीट पर आएंगे तब हमारा सेवा समाप्त हो जाएगा ,चुकी अतिथि शिक्षक सभी विद्यालय में लगभग 5 वर्षों से अधिक समय से प्लस टू विद्यालय में सेवा दे रहे हैं। इस मौके पर श्री संजीव श्याम सिंह ने कहा मैं आपके मुद्दे को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से बात करूंगा और विभागीय एक पत्र निकाला जाएगा ।
जिसमें यह जिक्र होगा की जहां अतिथि शिक्षक कार्यरत है वहां नई शिक्षक की नियुक्ति नहीं की जाए ,पूर्व में भी माध्यमिक निदेशक गिरिवर दयाल के द्वारा पत्र निकाला गया था जिसमें यह कहा गया था जहां अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं ।
वहां नया शिक्षक की बहाली नहीं किया जाए संजीव श्याम सिंह की बातों ने अतिथि शिक्षक में उत्साह बढ़ाया है अतिथि शिक्षक के शिष्टमंडल ने बताया की हम में से अधिकांश शिक्षक दूसरी सेवा में भी नहीं जा सकते हैं क्योंकि उनका उम्र सीमा समाप्त हो गया है यदि सरकार सेवा समाप्त कर देती है तो हमारा घर परिवार तवाह हो जाएगा ।
इस मौके पर जिला प्रतिनिधि प्रमोद कुमार संगठन सचिव मृत्युंजय कुमार, जिला प्रवक्ता ईश्वर दयाल अन्य शिक्षक मौजूद थे।