Bakwas News

टिकारी के युवक की बेलागंज में रेलवे हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर मिला शव, स्वजनों में मचा कोहराम

टिकारी शहर अंतर्गत बहेलिया बिगहा रहने वाले एक 18 वर्षीय युवक का शव गया पटना रेलखंड पर ओर हॉल्ट के समीप शनिवार को मिलने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई। युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रखा दिया गया था।

 

जिसकी पहचान बहेलिया बिगहा के रहने वाले बासुकीनाथ अवस्थी के 18 वर्षीय पुत्र अंश अवस्थी उर्फ सीटू के रूप में हुई है। अंश के सिर में गोली मारे जाने का निशान पाया गया है। स्वजनों ने बताया कि अंश शुक्रवार की शाम को बाजार के लिए निकला था। लेकिन देर रात तक नही लौटा। काफी खोजबीन के बाद देर रात में उसका मोबाइल लोकेशन ओर होल्ट के पास आ रहा था। स्वजनों ने काफी खोजा भी। लेकिन कोई सुराग नही मिला। सुबह अंश के फोन से ही किसी ने स्वजन को रेलवे ट्रैक पर उसका शव होने की सूचना दी। जिसके बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।

 

फिलहाल शव को बेलागंज थाना लाया गया है। मामले की पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं अंश की हत्या किसने की, हत्या के पीछे का कारण क्या है आदि सवाल पर लोग आपस मे चर्चा कर रहे हैं। इधर स्वजनों को रो रो कर बुरा हाल है।

ALOK Ranjan
Author: ALOK Ranjan

Leave a Comment