गया। ब्यूरो
अन्वेषण ब्यूरो आईबी मगध (सेल्स टैक्स) विभाग की टीम ने आमस पुलिस की मदद से टोल के पास जीटी रोड से कोयला लदे एक ट्रक पकड़ी है। सेल्स टैक्स कर्मी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक में लदे कोयला की जीएस्टी व सेल्स टैक्स आदि सभी कागजातों की जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की करवाई की जाएगी। कोयला लदे यह ट्रक झारखंड से यूपी जा रही थी। पिछले कुछ माह से जीटी रोड पर सेल्स टैक्स विभाग काफी सक्रिय है। अब तक दर्जन भर से अधिक गाडियां पकड़ी जा चुकी है। इससे ओवरलोड व बिना कागजात के चलने वाले गाड़ियों के चालक और ऑनर में हड़कंप है।