Bakwas News

भंडारा के साथ संपन्न हुआ भगवती महापुराण कथा ‌

बिक्रमगंज शहर के नासरीगंज रोड स्थित मां अस्कामिनी स्थापना दिवस पर आयोजित सप्ताहिक भगवती महापुराण कथा मंगलवार को भंडारा के साथ संपन्न हुआ। पूरे 7 दिनों तक आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कथावाचक ब्रजकिशोर चंद्र शास्त्री ने अपने मुखारविंद से कथा का रसास्वादन कराया। कथा के दौरान महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं का सैलाब पूरे कार्यक्रम तक प्रतिदिन उमड़ता रहा। प्रसंगानुकूल भक्तों की भक्ति देखी गई।

 

मां भगवती के प्रसंग में पौराणिक तथा समसामयिक विषयों को रखते हुए भक्ति एवं आराधना के संदर्भों को उन्होंने रखा। यह कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाया गया। बताते चलें कि प्रतिवर्ष मां अस्कामिनी पूजा समिति द्वारा स्थापना दिवस भव्यता के साथ मनाया जाता है। पूरे 1 सप्ताह तक मां भगवती महापुराण का आयोजन कराया जाता है। कथा समाप्ति के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें शहर सहित पास पड़ोस के ग्रामीण हजारों की संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। सभी वर्ग के लोग इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। जिससे आयोजन की भव्यता बढ़ जाती है।

Leave a Comment