Bakwas News

इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में द डिवाइव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, विद्यालय में किया गया सम्मानित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड के परीक्षा में द डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम।विद्यालय के 28 विद्यार्थियों ने ओलंपियाड के अगले स्टेज के लिए क्वालीफाई किया है। गौरतलब हो कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन प्रतिवर्ष साइंस, मैथ, जीके और अंग्रेजी विषयों से पूरे भारत के साथ-साथ दुनिया के विभिन्न देशों में परीक्षा आयोजित करता है। जिसमें द डीपीएस बिक्रमगंज के विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें 28 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।

 

प्राचार्य अभिशेक सिंह ने बताया कि अगले चरण के लिए चयनित विद्यार्थियों में आशीष कुमार इंटरनेशनल में 28 वां और जोनल में 18 वां रैक लाया है, वहीं अंश इंटरनेशनल में 32 वां और जोनल में 22 वां, आयुष इंटरनेशनल में 32 जबकि जोनल में 22 वां आयुष इंटरनेशनल में 74 वां व जोनल में 40 वां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह सभी 28 विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल और जोनल में अच्छे रैंक लाए है। सभी सफल प्रतिभागियों को विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में पुरस्कृत किया गया।

 

विद्यालय के सहनिदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि हमारे विद्यार्थी ओलंपियाड में लगातार उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं और इस बार तो इतिहास रच दिया है। सत्यम गौरव चौथा इंटरनेशनल रैंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। वहीं आशीष ने 28 अंश तथा आयुष ने 32वां इंटरनेशनल रैंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment