रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
प्रखंड क्षेत्र के जमोढ़ी पंचायत के वार्ड 10 में त ग्रामीण गली-नाली निश्चय योजना के बकाये राशि का भुगतान पीजीआरओ के आदेश के बाद किया गया। इस आदेश पर पीड़ित ने पीजीआरओ और उनके सहयोगियों के प्रति अभार व्यक्त किया है। गौरतलब हो कि जमोढ़ी पंचायत के वार्ड 10 धावां गांव में वार्ड पार्षद सत्येंद्र कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली सड़क योजना के तहत कार्य कराया गया है। कार्य एक वर्ष पूर्व हीं समाप्त हो गया है लेकिन राशि का भुगतान नहीं किया गया।
वार्ड पार्षद ने इस संबंध में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिक्रमगंज दिलीप कुमार के यहां परिवाद दायर किया। परिवाद की सुनवाई के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी बिक्रमगंज को सूचना निर्गत कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए पीजीआरओ ने आदेश दिया।लोक प्राधिकार द्वारा जांचोपरांत प्रतिवेदित किया गया कि ग्राम पंचायत जमोढ़ी के वार्ड 10 में मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के कार्य पूर्ण होने के उपरांत द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं किया गया है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद पीजीआरओ ने बकाये राशि का भुगतान करने का आदेश दिया है। इस फैसले से वार्ड पार्षद में काफी खुशी देखी जा रही है।