रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
रोहतास जिला के काराकाट थाना अंतर्गत गोड़ारी स्वर्ण व्यवसाई लूट कांड में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों के पास से साढ़े दस हजार रुपये नगद, एक मोबाईल और एक स्वीप डिजायर कार बरामद किया गया है। बता दें कि 30 अगस्त 2022 को गोड़ारी बाजार से आभूषण दुकानदार के दुकान से 7:00 बजे सुबह अपराधियों ने तमाचा लहराते हुए गुप्तेश्वर प्रसाद सोनी के दुकान से आभूषण के बैग लेकर के भाग गए थे|
रोहतास जिला एस.पी.अशीष भारती ने इस घटना को गंभीरता से लिया था जिस कारण अपराधी कहीं भी छुपे हुए हो उसे ढूंढ निकाला जा रहा है। उसने एसडीपीओ बिक्रमगंज शशिभूषण सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने पहले मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया, फिर उसके निशान देही पर सुकरा डिहरी निवासी गुंजन कुमार पिता दुर्गा प्रसाद भगत को बडिहा मोड़ (नासरीगंज )से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से नगद साढ़े दस हजार रुपए, एक मोबाइल और एक स्वीफ्ट डिजायर कार बरामद किया गया। दूसरे अपराधी काराकाट थाना क्षेत्र के सिकरियां निवासी भोला यादव तथा तीसरे अपराधी बक्सर जिला के मुरार थाना क्षेत्र के चवगाव निवासी अभिशेक कुमार को गिरफ्तार किया गया।
एसपी आशीष भारती ने बताया कि पूर्व में दरिहट थाना क्षेत्र के बेरकप से इस लूट में शामिल मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था। उसके निशान देही पर सभी तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। काराकाट थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सुरक्षा में काराकाट थाना लाया गया और जांच उपरांत पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया गया| थाना अध्यक्ष ने बताया कि लूट कांड के अपराधियों ने कबूल किया कि वे इस लूट कांड में संलिप्त थे |