रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंग्लिश ओलंपियाड के परीक्षा परिणाम में द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन से धमाल मचा दिया है।इस परीक्षा के द्वारा कुल 8 विद्यार्थियों ने अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है।विदित हो कि science olympiad foundation(SOF) प्रतिवर्ष पूरे विश्व में साइंस,मैथ,इंग्लिश,जीके और कंप्यूटर ओलंपियाड की परीक्षा आयोजित करता है।द डीपीएस के प्रभाकर,शफकत फातिमा,पंकज कुमार केशरी,प्रियांशु कुमार पांडेय,सुहानी वर्मा,स्निग्धा कुमारी,रौशनी कुमारी तथा आनंद कुमार ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया है।सभी विद्यार्थियों के प्राप्त अंकों के आधार पर सभी का अपना-अपना जोनल और इंटरनेशनल रैंक इस प्रकार है:-
नाम जोनल रैंक इंटरनेशनल
प्रभाकर 379 1647
शफकत 270 874
पंकज 136 686
प्रियांशु 402 1873
सुहानी 485 2454
स्निग्धा 116 418
रौशनी 140 518
आनंद 59 150
इन सभी का स्कूल रैंक 1 है।अगले चरण की परीक्षा गया में आयोजित होती है।विद्यालय की प्रातःकालीन सभा में सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने अपने संबोधन में सभी को बधाई देते हुए अगल चरण की तैयारी में जी जान से जुट जाने की सलाह दी।उन्होंने बताया कि SOF को आप हल्के में ना लें।यह आपको राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलवा सकता है।उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि नेशनल विजेताओं को SOF जितना इनाम देगा उतना ही इनाम विद्यालय प्रबंधन की ओर से भी प्राप्त होगा अतः तैयारी में लग जाइये।इस अवसर पर विद्यालय की प्रशासिका कुमारी अर्चना सिंह प्राचार्य अभिषेक कुमार,शिक्षक आनंद कुमार,राहुल सिंह शिक्षिका शोभा सिंह इत्यादि मौजूद थे।