Bakwas News

राजस्व वसूली पर दिया जाय विशेष ध्यान : राकेश मोहन

गाजीपुर। विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर राकेश मोहन ने जूनियर इंजीनियर संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि जूनियर इंजीनियर ही सरकार की शासन की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन कराने का कार्य करते हैं। इन पर काफी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया, ताकि जिले का राजस्व वसूली में सुधार हो सके l

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की रविवार को हुई मासिक बैठक में संगठन के कार्यालय अंधऊ पावर हाउस पर जनपद के संगठन के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चयन किया गया। इसमें जनपद अध्यक्ष के रूप में इंजीनियर रोहित कुमार पुनः सर्वसम्मति से जनपद अध्यक्ष निर्वाचित हुए। जनपद सचिव के रूप में अवर अभियंता मिथिलेश कुमार यादव निर्विरोध निर्वाचन किया गया। अन्य पदाधिकारी के रूप में जनपद उपाध्यक्ष चीत्रसेन प्रसाद, जनपद प्रचार सचिव इंजीनियर प्रमोद यादव, जनपद वित्त सचिव इंजीनियर इंद्रजीत पटेल, जनपद वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर संतोष कुमार चौधरी, जनपद लेखा निरीक्षक इंजीनियर नीरज कुमार और मंडल अध्यक्ष पद पर इंजीनियर तपस कुमार और मंडल सचिव पद पर इंजीनियर हर्षित राय निर्विरोध एवं सर्वसम्मति से निर्वाचित हुएl

कार्यक्रम के दूसरे चरण में बताया गया कि जनपद गाजीपुर के पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर पंकज कुमार जायसवाल जिनका स्थानांतरण जनपद जौनपुर में हो गया है। उनका विदाई समारोह और संतोष कुमार मौर्य जो कि उपखंड अधिकारी के पद पर प्रोन्नत होकर लखनऊ शक्ति भवन में नियुक्त हुए हैं, उनके भी विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिले के समस्त जूनियर इंजीनियर एवं प्रोन्नत अभियंता जिनमें मुख्य रूप से इंजीनियर नीरज सोनी, प्रमोद यादव, गुड्डू चौहान, एसके ओझा, राम नारायण प्रजापति, सूर्यनाथ कुमार, इंद्रजीत कुमार, रामप्रवेश चौहान, हर्षित राय, इंजीनियर तपस कुमार, अजय कुमार सिन्हा, दीपक कुमार, चित्रसेन प्रसाद, शशीकांत पटेल आदि उपस्थित रहे। संचालन इंजीनियर सौरभ कुमार पाठक व अध्यक्षता इंजीनियर संतोष कुमार चौधरी ने किया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment