रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
एएस कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की तरफ से अन्तर्राष्ट्रीय एड्स दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कालेज के प्रशासक दिलीप कुमार, अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डा.अमरेंद्र सिंह, पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी डा. चिंटू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में एड्स जैसी खतरनाक और लाइलाज बीमारी के कारणों और उससे बचने के लिए उपाय, सतर्कता बरतने के बारे विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित सैकड़ों छात्र-छात्राओं को बताते हुए प्रशासक दिलीप कुमार और डा. अमरेंद्र सिंह ने बताया कि इस तरह की बीमारी से बचने के लिए सतर्कता ही सबसे महत्वपूर्ण उपाय है। किसी अन्य बीमारी के लिए इंजेक्शन लेते समय भी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि उसके माध्यम से भी इस बीमारी के संक्रमण होता है। इसलिए इंजेक्शन लेते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि पहले उस निडिल से किसी और को इंजेक्शन तो नहीं दिया गया है।
प्रशासक ने इम्युनिटी सिस्टम को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता पर ज्यादा ध्यान देने की भी बात कही। कहा कि आपका खान पान, रहन सहन आदि बिल्कुल संतुलित होना चाहिए। आज पूरा विश्व इस बीमारी की चपेट में आ गया है। पश्चिमी देशों में इसका प्रकोप अधिक है। लेकिन भारत में भी यह बीमारी धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर रही है, जो खतरे की बात है। हमारे समाज में महिलाओं और पुरुषों के बीच इसके प्रति जागरुकता अभियान चलाकर इससे बचाव के उपायों के प्रति सचेत करने की आवश्यकता है। क्योंकि इसके प्रति जागरुकता ही एकमात्र उपाय है। कार्यक्रम को पूर्व प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. भास्कर, डॉ. चिंटू, ने भी संबोधित किया। मौके पर डॉ. कन्हैया सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अख़लाक़ अहमद के साथ साथ अरुण कुमार सिंह, अक्षय कुमार प्यारे सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।