गाजीपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में दूसरे दिन को भी कार्य का बहिष्कार किया गया। इसमें बिजली कर्मचारियों, अवर अभियंताओं व अभियंताओं की न्यायसंगत समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की ज्वलंत समस्याओं से समाधान के लिए प्रबंधन का हठवादी व दंडात्मक रवैया बना हुआ है, इससे बिजलीकर्मियों में भारी आक्रोस है। जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि हम विद्युतकर्मी ऊर्जा चेयरमैन व प्रबंधन के खिलाफ मसाल जुलूस निकाल कर अपनी एकता का परिचय देते हुए सरकार को दिखा दिया है कि ऐसे चेयरमैन एम देवराज के साथ कोई भी अधिकारी व विद्युतकर्मी कार्य करने को तैयार नहीं हैं। इसमें ऐसे तानाशाह चेयरमैन को तत्काल पद से हटाया जाए, तभी प्रदेश के सभी विद्युतकर्मी स्वच्छ वातावरण व भयमुक्त होकर अपने कार्य को संपादित करेंग। बिजलीकर्मियों को एलएमवी 10 की सुविधा जारी रखा जाय।
मांगों के तहत कहा गया कि समस्त बिजली कर्मियों, निविदा कर्मियों, संविदा कर्मियों को पिछले कई वर्षों से लंबित बोनस का भुगतान किया जाय। सभी रेगुलर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू की जाय। सह संयोजक मिथिलेश यादव ने कहा कि तेलगाना, पंजाब, दिल्ली, उड़ीसा सरकार के आदेश के भांति ऊर्जा निगमों के समस्त संविदा/निविदा कर्मियों को नियमित किया जाय। वहीं सहायक अभियंता मिठाई लाल ने बताया कि इस चेयरमैन के रहते शुद्ध वातावरण में कोई भी अधिकारी कार्य करने को तैयार नहीं है, क्योंकि सभी विद्युतकर्मी भय व तनाव में कार्य कर रहे हैं और अवसाद ग्रस्त जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इसमें ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री तत्काल हस्तक्षेप करते हुए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति से वार्ता कर पंद्रह सूत्रीय मांगों को तत्कल दिलवाये। हमलोग कार्य करने को तैयार हैं।
हड़ताल के दौरान अधीक्षण अभियंता मोहन राकेश, अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह, चंद्रपाल सिंह, मनीष कुमार, आशीष चौहान, सहायक अभियंता सत्यम त्रिपाठी, अभिषेक राय, संतोष चौधरी, सुधीर सिंह, अवर अभियंता योगेंद्र प्रसाद दानी, तपस कुमार, प्रमोद यादव, महबूब अली, कुलदीप नैय्यर, अमित गुप्ता, एसके ओझा, नीरज सोनी, रमेश मौर्या, दीपक कुमार, सूर्यनाथ, मुहम्मद यामीन, हर्षित राय, पंकज सिंह, विद्युत मजदूर पंचायत से अश्वनी सिंह, अजय विश्वकर्मा, अनीश अहमद, भानु सिंह, प्रवीण सिंह, प्रवीण पाण्डेय, विष्णु राय, बिजेंद्र यादव, शशिकांत कुशवाहा, प्रकाश राम, सुधीर सिंह, अमित सिंह, मनीष राय, पवन कुमार, कपिल गुप्ता, मदन यादव, ज्योतिकान्त, सलीम, विश्वजीत, विनय तिवारी सहित समस्त विद्युत कर्मी मौजूद रहे। अध्यक्षता इंजीनियर संजय सिंह व संचालन जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने किया।