Bakwas News

बैरक नं. 3 ने जेपीएल का जीता फाइनल मैच

गाजीपुर। जिला कारागार में विगत एक माह से चल रहे जेल प्रीमियर लीग (जेपीएल) क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला  बैरक नं. 3 व बैरक नं. 5 के मध्य खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बैरक नं. 3 ने 12 ओवर में 98 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में खेलने उतरी बैरक नं. 5  की टीम महज 48 रन ही बना सकी और यह मैच हार गयी। इस प्रकार बैरक नं. 3 ने जेपीएल का फाइनल मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच प्रिंस बिंद (बैरक नं. 3) को दिया गया।

रंगारंग कार्यक्रम में विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। जेल अधीक्षक ने बंदियों को क्रिकेट मैच के अलावा और भी अन्य खेलों के प्रति जागरूक करते हुए आने वाले समय में वॉलीबाल, कबड्डी, बैडमिण्टन आदि खेलों में भाग लेने पर जोर दिया। इस अवसर पर जेलर राकेश कुमार वर्मा, उपकारा पाल रविन्द्र सिंह यादव, कमल चंद, सुखवती देवी, मैच संचालक अभय कुमार मौर्य, धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव शिक्षाध्यापक, बंदी रक्षक आदि उपस्थित थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment