Bakwas News

मेनू Close
Close

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल संझौली व दावथ में प्रशाखा में दस लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी, लगाया जुर्माना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के प्रशाखा संझौली व दावथ अंतर्गत एसटीएफ टीम के नेतृत्व में विभिन्न गांवों में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर चतरा के मील संचालक बिट्टू कुमार पर 129094, केदार चौरी के रामकेश्वर राम पर 3824, बभनौल के प्रेमचन्द चौधरी पर 51980, तिकलपुरा के नरेंद्र सिंह पर 54017, केदार चौरी के उमाशंकर सिंह पर 25216, चतरा के ललन सिंह पर 32124, न्यू एरिया संझौली के रामाकांत चौधरी पर 80232, चरपुरवा के शशिकांत सिंह पर 4396 रुपये, संझौली पुराना थाना निवासी ललित राम पर 52599 तथा गणेश राम पर 47000 रुपये राजस्व क्षति को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज रविशंकर कुमार ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे उपभोक्ताओं के परिसर में लगे सर्विस तार, मीटर, बिलिंग एवं बिल के ससमय भुगतान की सघन जांच की जा रही है। क्षेत्र में जांच के दौरान मीटर की सील टूटी हुई, टेम्परिंग या बाईपास पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है। साथ ही साथ बकायेदार उपभोक्ता का मौके पर ही बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है।

ऊक्त जांच दल में मो. परवेज आलम सहायक विद्युत अभियंता (एसटीएफ) एवं अन्य क्षेत्रीय मिस्त्री उपस्थित थें। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज में चालू माह में अब तक 24 व्यक्तियों पर विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment

12:13