Bakwas News

पुण्यतिथि पर महाविद्यालय संस्थापक को दी गई श्रद्धांजलि

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट

अनजबित सिंह महाविद्यालय के दाता सह संस्थापक स्व. नेपाल सिंह की पुण्यतिथि पर महाविद्यालय परिवार के लोगों ने महाविद्यालय परिसर में स्थित उनके प्रतीमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में महाविद्यालय के प्रशासक दिलीप कुमार ने स्व नेपाल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनकी जीवनी की चर्चा की। उन्होने कहा कि एक किसान परिवार में जन्मे और खुद किसान होते हुए भी नेपाल सिंह ने कालेज खोलने का काम उस ज़माने में किया, यह अपने आप में एक इतिहास है। ऐसे लोग बिरले ही होते हैं। ऐसे महापुरुष की पुण्यतिथि हर साल मनाई जानी चाहिए।

 

कार्यक्रम में डॉ. अनिल कुमार, डॉ. संतोष कुमार, दाता परिवार के सदस्य और कॉलेज कर्मचारी संघ अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, सचिव अक्षय कुमार प्यारे, बिन्देश्वरी सिंह, हरेंद्र सिंह, संतोष पांडेय, कुमार दिनेश, कामेंद्र सिंह, मिक्कू, सतीश, कृष्णा कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment