तरारी। छठ घाटो पर सुरक्षा के मद्देनजर देव गाँव स्थित ऐतिहासिक पोखरा प्रशासनिक उपेक्षा के कारण सफाई से वंचित रहा। सरकारी महकमा द्वारा निरीक्षण के दौरान तैयारी सम्बन्धी सारी जिम्मेवारी पुजा कमेटी को सौप अपना पल्ला झाड़ ली। खानापूर्ति के नाम पर केवल पंचायत सचिवों व विकास मित्रों की प्रतिनियुक्ति कर अपने दायित्वो का निर्वहन कर लिया गया है।
इस संबध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से दूरभाष पर जानकारी लेनी चाही तो बार बार फोन करने के बाद भी फोन रिसिभ नही किया। निरीक्षण के दौरान छठ कमेटी के सदस्यो ने बताया की सारी तैयारी जिम्मेवारी पूर्वक पूरी कर ली गई है। निरीक्षण के दौरान डब्लू उर्फ डिम्पल सिंह, अनील कुमार गुप्ता, रमेश पासवान, विक्की सिंह, लालजी सिंह, चन्द्रेश पाण्डेय, रामनरेश पाण्डेय, डा० सजय कुमार, कृष्णा कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।