रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
बिक्रमगंज। प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में कई अहम बिंदुओं पर प्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों के बीच जमकर चर्चाएं की गई। प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र अंतर्गत समस्याओं को संबंधित पदाधिकारियों के समक्ष रखने का काम किया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीपीआरओ, पीएचडी, इंदिरा आवास एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधी सारे बिंदुओं पर चर्चा हुआ। अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में रोस्टर के अनुरूप ड्यूटी पूर्ण कर इमरजेंसी मरीजों को उनके स्थिति पर छोड़ चिकित्सकों को अस्पताल से निकल जाने का मामला गरमा गया। इस पर जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल उपाधीक्षक ओम प्रकाश के समक्ष प्रश्न खड़े कर दिए। जिस पर काफी हंगामा हुआ। मोरौना की मुखिया नीतू देवी एवं मोहनी पंचायत के बीडीसी शारदा देवी द्वारा प्राथमिक विद्यालय इंद्राथ खुर्द के जर्जर भवन को ध्वस्त करने एवं नए भवन बनाने के लिए पदाधिकारियों से आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय इंद्राथ खुर्द का भवन जर्जर है अगर लगातार पांच दिनों तक बारिश हो जाए तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। पदाधिकारी एवं प्रमुख ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही प्राथमिक विद्यालय इंद्राथ खुर्द का नया भवन निर्माण कराया जाएगा।