निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रेस वार्ता में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. इसी के साथ उम्मीद जतायी जा रही है कि चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जा सकता है.
बता दें कि चुनाव आयोग के इस प्रेस वार्ता का आयोजन दोपहर तीन बजे किया जाना है. ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग आज तारीखों का ऐलान कर सकता है.