वाराणसी। पियरी पुलिस चौकी के पीछे नवजात का शव मिलने से सनसनी, जांच मे जुटी पुलिसचौक थाना क्षेत्र के पियरी चौकी के पीछे नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम कारवाई मे जुट गई। मंगलवार की सुबह मे स्थानीय लोगो ने पियरी पुलिस चौकी के पीछे एक नवजात शिशु का मृत शव देखा।
बच्चे का शव देखकर लोग परेशान हो गए किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने आस पास के लोगो से इसके बाबत जानकारी ली। वही शव को कब्जे मे लेकर आगे की करवाई मे जुट गई। नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र मे तरह तरह की चर्चाए है। लोगो की माने तो लोक लाज की डर से बच्चे की माँ ने शिशु को पुलिस चौकी के पीछे छोड़ दिया होगा। पुलिस मामले की छाँनबीन कर रही है।