- रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
बिक्रमगंज के नटवार रोड स्थित मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर मोहम्मद अजमल अहमद ने सभी बच्चों को ईमानदारी व सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक अजमल अहमद, एकाउंटेंट रवि शंकर लाल, क्लर्क लव कुमार गुप्ता, उमेश कुमार पांडेय, मनोज कुमार व विद्यालय के निदेशक मोहम्मद अय्यूब खान ने पुरस्कृत किया ।
पेंटिंग प्रतियोगिता में स्कूल की सबा खातून, रहनुमा आफताब, सोनम कुमारी, पल्लवी कुमारी, मंतशा अफताब, रागिनी कुमारी, रामिश परवेज , मो.अब्दुल्ला, हर्ष राज, निशा कुमारी, सुमैया सलीम, पीयूष कुमार, सोनू कुमार और सिमरन खातून का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा । शेष सभी बच्चों को भी यूनियन बैंक के अधिकारियों की ओर से सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । मैनेजर अजमल अहमद ने बच्चों से जीवन में ईमानदारी के आदर्श को अपनाने की अपील की ।
ब्रांच मैनेजर ने मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल के प्रदर्शन को बेहद सराहा और प्रसन्नता जाहिर की । उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा स्कूल में हुए कार्यक्रमों को बेहतर बताया । मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल के निदेशक मो.अय्यूब खान के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए वादा किया कि भविष्य में भी बैंक के कार्यक्रमों के लिए मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल उनकी पहली पसंद होगी । बच्चे पुरस्कार प्राप्त कर खुशी से झूम उठे व नित्य नए कदम चलने का संकल्प भी लिए ।
मौके पर प्राचार्या जेबा खान, मो. अशरफ अली, रीता सिन्हा, शबीना निगार, कुमारी प्रतिमा सिन्हा, अल्का कुमारी, अनिता देवी, ललितेश कुमार पांडेय, बीडी पांडेय, सोनी पांडेय सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं व स्कूली बच्चे मौजूद थे ।