Bakwas News

बिक्रमगंज की बेटी अंशु बिहार न्यायिक सेवा के लिए हुई चयनित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज की बेटी अंशु कुमारी का चयन बिहार न्यायिक सेवा में हुआ है। अधिवक्ता दंपत्ति की यह पुत्री बचपन से ही मेधावी थी। अंशु की मां प्रेमलता कुमारी बिक्रमगंज व्यवहार न्यायालय में एजीपी हैं और उनके पिता अखिलेश कुमार सिंह भी अधिवक्ता हैं। ये लोग मूल रूप से संझौली प्रखंड के अमेठी पंचायत अंतर्गत बसौरा के निवासी हैं और करीब दो दशक से बिक्रमगंज में ही रहते हैं। अंशु की शिक्षा बचपन से ही मेधावी थी।

अखिलेश ने बताया कि उसकी बचपन से दसवीं तक डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज में हिंदी मीडियम से मैट्रिक करने के बाद इंटर अंजाबित सिंह कॉलेज बिक्रमगंज से इसके बाद बीएचयू वाराणसी से विधि स्नातक की पढ़ाई किया और वहां 5 गोल्ड मेडल प्राप्त कर पूरे बिहार का नाम रौशन किया।

31 वी बिहार न्यायिक सेवा में उसका ओबीसी रैंक 5 एवम जनरल रैंक – 115 प्राप्त हुआ है। बेटी के चयन होने पर उसके माता पिता काफी खुश हैं और सुबह से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment