रोहतास से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
बिक्रमगंज। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, नोआंव की ओर से दशहरा के पावन अवसर पर सामाजिक और पारिवारिक नाटक “दो बूंद अश्क” का भव्य मंचन हुआ। यह नाटक हमारे समाज में सदियों से व्याप्त दहेज रूपी कुरीतियों पर आधारित रहा। इस बहुचर्चित नाटक को देखने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पार्षद प्रभास चंद्र सिंह उर्फ मंटू सिंह, मुखिया पति विश्वजीत कुमार, मोहिनी पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, पंचायत समिति पति श्रीकांत, दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष राजेश सिंह, सचिव मनोज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोनू कुमार ने फीता काट कर किया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत देवी गीत पर दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। दर्शकों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चक्रवाती हवा और वर्षा से भरी रात में भी दर्शक अपने-अपने जगह पर तब तक टीके रहे।
जिला पार्षद ने नाटक में विभिन्न पात्रों का अभिनय कर रहे सभी कलाकारों को अपनी ओर से शुभकामना देते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों को समाज और देशहित में बताया। अध्यक्ष राजेश सिंह और सचिव मनोज कुमार ने भी कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए हर संभव सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया। कोषाध्यक्ष सोनू कुमार ने उपस्थित जनसमुदाय का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माँ दुर्गा ने विश्वकल्याण और शांति के लिए असुरों का वद्ध किया उसी प्रकार हम सभी को भी इस दहेज दानव का अंत करने के लिए संकल्पित होना पड़ेगा। तभी हमारी बहु बेटियां एक सुखमय जीवन जी पाएंगी। समाज को बदलने के लिए पहले हमें स्वयं में सुधार की शुरुआत करनी होगी।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ झुना, पिंटू सिंह, भीम कुमार, टिंकू कुमार, लंगट सिंह, शैलेश मिश्रा, संतोष कुमार, मास्टर धर्मपाल सिंह, छोटन सिंह, सप्पू सिंह, मुन्ना सिंह, सुबोध सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाया।
Very nice ham chahte hai hamara gao isi tarah aage badhte rahe hamare kalakar asman ki uchhai ko chhuye