Bakwas News

नगर पंचायत गड़हनी के विभिन्न पूजा पंडालो मे मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की हुई पूजा

गड़हनी। सोमवार को नवरात्रि के आठवें दिन श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना किए। मंगलवार को नवमी तिथि होने के कारण बहुतेरे लोगों ने माता सिद्धिदात्री की भी पूजा अर्चना किया। और संध्या बेला में हवन किया। रविवार की रात्रि मे महानिशा पूजा की गई। सप्तमी तिथि को ग्रामीणों इलाकों में मां दुर्गा का पट देर रात्रि खुला।पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों व देवी मंदिरों में उमड़ पड़ी। पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने जयकारें लगाए।पूरा वातावरण भक्तिमय माहौल मे बदल गया।माता का आरती शुरू हुआ और लोगों ने भक्ति भाव से माता की अराधना किया। रात में निशा पूजा की गई। सोमवार को महागौरी की अराधना की गई।

मंगलवार को दिन में 1.33 बजे तक हवन कार्य संपन्न होगा। नवरात्रि का उपवास रखने वाले श्रद्धालु भक्तगण बुधवार को दिन में दस बजे तक पारण करेंगे। पूजा पंडालों व विभिन्न दुर्गा मंडपों को रौशनी से सजाया गया है। लाउडस्पीकर पर भक्ति गीत बजते सुने गए। लगभग सभी पूजा स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम अथवा नाटक मंचन किया गया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment