Bakwas News

डीएम ने बैरिया तहसील में सुनी जनता की फरियाद

बलिया। जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जनपद की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बैरिया तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करते हुए जनता की फरियाद सुनी। उन्होंने हर एक शिकायतकर्ताओं की बात सुनते हुए उनके शिकायती पत्र को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए यह निर्देश दिया कि समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर निस्तारण में अनावश्यक विलंब की शिकायत मिली तो जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

इस अवसर पर राशन, पेंशन, अवैध कब्जा, भूमि विवाद आदि से जुड़े मामले आए। जिलाधिकारी ने सभी की शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को समाधान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जहां विवाद की स्थिति हो, वहां पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौका मुआयना करके सही व्यक्ति को न्याय दिलाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  राजकरण नैयर,उप जिला अधिकारी अत्रेय मिश्रा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

 

रानीगंज । सम्पूर्ण समाधान दिवस पर करीब 11:30 पर जैसे पहुँची पहले जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल का आगमन तहसील सभागार में हुआ तो सबसे पहले जन अधिकार सुरक्षा समिति जगदेवा के अध्यक्ष रामजी यादव उर्फ उतिल यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पहुँचे लोगों ने गांव लगे पानी टंकी से शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने व पंचायत के करीब 40%  लोगो मे बाढ़ राहत सामग्री वितरित नही करने के साथ ही गांव के कोटेदार प्रदीप कुमार सिंह पर खाद्यान्न के कालाबाजारी करने व पूर्ति अधिकारी के मिलीभगत से कोटेदार को बचाने का आरोप लगाया और मांग किया कि तत्काल प्रभाव से कोटेदार व पुरतिनिरिक्षक को निलंबित करने व विधिक कार्रवाई की मांग की।साथ ही बिजली के जर्जर हाई टेंशन टार को बदलने सहित छः मांगो को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौपा।वही करण छपरा निवासी अशोक सिंह ने पुलिस कप्तान के समक्ष अपनी चोरी की बाइक बरामदी की मांग रखी।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment