Bakwas News

मनियर में उपेन्द्र‌ हुए अध्यक्ष व‌ अजीत बने मंत्री

बलिया । विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बलिया के मनियर इकाई का अधिवेशन व चुनाव बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र मनियर पर सम्पन्न हुआ । जहां सर्वसम्मति से उपेन्द्र नारायण सिंह को ब्लाक अध्यक्ष व‌ अजीत यादव को मंत्री पद पर निर्वाचित किया गया । अधिवेशन का उदघाटन जिलाध्यक्ष डॉ.घनश्याम चौबे, संरक्षक अरुण कुमार सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया । अपने सम्बोधन में डॉ. घनश्याम चौबे ने कहा कि संगठन शिक्षक हितों और शिक्षक सम्मान के प्रति प्रतिबद्ध व समर्पित है । हमारा हमेशा से प्रयास रहा है कि शिक्षक भय, शोषण और भ्रष्टचार मुक्त वातावरण में शिक्षण करें ।

द्वितीय सत्र में शिक्षकों ने सर्वसम्मति से ब्लॉक के पदाधिकारियों का चुनाव किया । वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा संगठन मंत्री सुजीत कुमार, संजीव कुमार सिंह, मो असलम अंसारी, संयुक्त मंत्री असरफ अली, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार दूबे का निर्विरोध निर्वाचन हुआ । विवेकानन्द तिवारी को सर्वसम्मति से संरक्षक चुना गया । नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ चुनाव अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप राही अध्यक्ष नगरा व आशीष श्रीवास्तव ने दिलायी अधिवेशन में नित्यानन्द पाण्डेय, सुरेश वर्मा, शर्मानाथ यादव, सुनील गुप्ता, अनिल सिंह, नन्दलाल वर्मा, ओमकारनाथ पांडे, विजय कन्नौजिया, आनन्द सिंह, प्रवीण दूबे, संजय पासवान, राघवेन्द्र यादव व विवेकानन्द तिवारी‌ आदि उपस्थित रहे । अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह और संचालन प्रेमचंद गुप्ता ने किया ।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment