प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से पड्डल मैदान मण्डी में आयोजित ‘‘युवा विजय संकल्प रैली’’ को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से कहा कि हिमाचल की युवा शक्ति ने हमेशा अलग-अलग मोर्चों पर देश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। आज़ादी के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पर हुए हमले से लेकर कारगिल युद्ध तक हिमाचल के जांबाजों ने सर्वोच्च बलिदान देकर मां भारती का सर ऊंचा रखा है।
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तय कार्यक्रम के तहत मुझे अब तक मंडी पहुंच जाना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। मैं सबसे पहले क्षमा प्रार्थी हूं, दिल्ली से ही आप सभी से संवाद कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि आजादी के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर से लेकर कारगिल युद्ध तक हिमाचल के जांबाजों ने सर्वोच्च बलिदान देकर मां भारती का सिर ऊंचा रखा है।
आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल की युवा शक्ति ने हमेशा अलग-अलग मोर्चों पर देश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम समेत हिमाचल के अनेक सेनानियों ने आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर देना, हमेशा से भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मुख्यमंत्री हों, सांसद हों, मंत्री हों, भाजपा देश का वो राजनीतिक दल है जिसमें हर जगह युवाओं का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है।
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के लोग, हिमाचल के युवा भी, भाजपा सरकार की वापसी का मन बना चुके हैं. हिमाचल के युवा जानते हैं कि साफ नीयत के साथ, ईमानदार नीयत के साथ हिमाचल का विकास कोई कर सकता है, तो वो भाजपा ही है।
विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया पीएम मोदी ने
इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। यहां चर्चा कर दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा मंडी के पड्डल मैदान में ‘युवा विजय संकल्प रैली’ का आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी के संबोधन से पहले प्रदेश भाजपा ने ट्वीट किया कि मां भारती के यशस्वी सपूत, सम्पूर्ण विश्व में भारत को गौरवान्वित करने वाले, कर्मयोगी प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का भगवान शिव की नगरी छोटी काशी मंडी में आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।