Bakwas News

अब निर्धारित दर पर ही फूल, माला व प्रसाद बेच सकेगे विश्वनाथ धाम के दुकानदार

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के आस पास के प्रसाद माला फूल आदि बेचने वाले दुकानदारों की शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने चौक थाने मे बैठक बुलाई। पुलिस कमिश्नर एस सतीश गणेश के निर्देश पर बुलाई गई बैठक मे एसपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय ने कहाँ की दो तीन दिन मे माला फूल व प्रसाद के रेट निर्धारित कर उसकी सूची जारी कर दी जाएगी। सभी दुकानदार इस सूची को अपने दुकान के बाहर लगाएगे!देश-विदेश से आने वाले दर्शनार्थियों को तय रेट की सूची के हिसाब से बेचना होगा। यदि इसका उलंघन हुआ तो दुकानदारों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी। बाबा के धाम आने वाले श्रद्धालुओं से किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर मूल्य सूची अंकित करवाएगे। यदि कोई भी अवयस्क बालक फूल, माला प्रसाद बेचता पाया गया तो दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार करवाई की जाएगी। सभी दुकानदार श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करेंगे ताकी काशी की छवि बाहर से आने वाले पर्यटको के नजर मे अच्छी बनी रहे।

बैठक मे फूल, माला और प्रसाद बेचने वाले सभी दुकानदार आपसी सहमति से एक उचित मूल्य सूची तय करेंगे इसके बाद उसको प्रशासन को उपलब्ध कराएगे ताकी यह सूची विश्वनाथ मन्दिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को दी जाएगी उसके बाद प्रशासन की मंजूरी के बाद सूची फ़ाइनल की जाएगी।बैठक मे बताया गया की श्रद्धालुओं से अनुरोध किया जाएगा की वह प्रसाद फूल माला दुकानदार से लेते समय मूल्य सूची के अनुसार ही भुगतान करे!यह भी तय हुआ की सबकी सहमति पर तीन दिन मे मूल्य सूची का निर्धारण कर प्रकाशित किया जाएगा।

बैठक मे एसपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय चौक थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने सुझाव दिए और दुकानदारों के विचार को सुना।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment