Bakwas News

मेनू Close
Close

वाराणसी मे धमकी एटीएस, पीएफआई के दो सदस्यों को हिरासत मे लेकर कर रही है पूछताछ

वाराणसी। हाल के दिनों मे देश मे संगीन आपराधिक घटनाओ के बाद एनआईए(NIA) व एटीएस(ATS)काफी सक्रिय है। एंटी टेररीस्ट स्क्वाएड की टीम गुरुवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे भी धमकी। इस दौरान छापेमारी कर पीएफआई(PFI)के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए लोगो से पूछताछ की जा रही है।हालांकि छापेमारी को गुप्त रखा गया है इसलिए एसटीएफ की टीम ने कुछ भी बताने से इनकार कर दी है।

नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी(NAI)की नजर पापुलर फ्रंड आफ इण्डिया(PFI)पर है। एजेंसी ने गुरुवार की सुबह 10 राज्यों मे संगठन के ठिकानो पर छापेमारी की इसी क्रम मे मिले कुछ तथ्यों व सबूतों के आधार पर एटीएस की टीम वाराणसी पहुंची। इस दौरान संभावित ठिकानो पर छापेमारी की गई।

बताया जा रहा है की दोनों टीमों ने पीएफआई के दो सदस्यों को हिरासत मे लेकर गहन पूछताछ कर रही है गिरफ्तार किए गए दोनों वाराणसी के जैतपुरा व आदमपुर के रहने वाले बताए जा रहे है। गिरफ्तार दोनो लोगो से टीम गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है। यदि इन दोनों के जरिए कुछ तथ्य सामने आए तो अथवा संगठन से जुड़ाव की पुष्टि हुई तो दोनों को पूछताछ के लिए लखनऊ ले जाया जा सकता है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment