Bakwas News

जनसैलाब के साथ सभापति पद के प्रत्याशी मीना देवी 19 सितंबर को करेंगी नामांकन, तैयारी पूरी

जैसा कि पीरों अनुमंडल में सभापति, उपसभापति तथा वार्ड पार्षद इत्यादि पद चुनाव के लिए जबरदस्त तरीके से नामांकन का दौर चल रहा है। सभी पदों के लिए प्रत्याशियों की होड़ लगी हुई हैl कुछ दिन पहले ही 10 सितंबर से नामांकन का दौर चल रहा है। इसी क्रम में मजबूत प्रत्याशियों पर लोगों की पैनी नजर है।

पूर्व उप – मुख्य पार्षद श्री संतोष सिंह की माता जी का नाम जोर शोर से लिया जा रहा है उम्मीदवार का नाम मीरा देवी बताया जा रहा है । उनका नामांकन 19 सितंबर को तय बताई गई है।

बकवास न्यूज़ की टीम ने जब प्रत्याशी से बात की जिनका कार्यालय गंगा टोला में स्थित है उन्होंने कहा कि हमारे सुपुत्र श्री संतोष सिंह को आपने खूब प्यार और दुलार दिया है। इससे नगर परिषद् का विकास करने में काफी मदद मिली है। इसी तरह एक बार फिर से हमारे कंधों को मजबूत कर विकास की लम्बी और बड़ी लकीर खीचने में मदद करे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment