पश्चिम बंगाल से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में स्कूल चलने के दौरान छत पर बम फटने की घटना घटी है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से स्कूली छात्रों और शिक्षकों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना घटी उस समय बच्चों का क्लास चल रहा था। छात्रों में भी फिलहाल दहशत फैल गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
स्कूल के चार मंजिले छत पर हुआ बम ब्लास्ट
इस बात की जांच की जा रही है कि बम स्कूल में बाहर से फेंका गया था या फिर स्कूल में ही बम रखा गया था। स्कूल घनी आबादी वाले इलाके में है। विस्फोट किसने किया इसकी जांच की जा रही है। उस स्कूल के शिक्षक खालिद तैयब ने कहा, “बहुत जोर से धमाका हुआ. उस वक्त हम स्टाफ रूम में बैठे थे। पहले तो हमें लगा कि बाहर कोई बम मारा है। उसके बाद मैं बाहर गया तो देखा कि स्कूल से धुंआ निकल रहा है। उसके बाद हम छत पर आए तो देखा कि चारों ओर बम छींटे बिखरे हुए थे। इन सभी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। अगर टिफिन के दौरान विस्फोट होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।