यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र की दो नाबालिग बहनों की हत्या के मामले में पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक लड़कियों के परिजनों ने हत्या के पीछे चार आरोपियों को बताया, लेकिन पुलिस जांच में कुछ लोगों के नाम सामने आए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस मुठभेड़ में आरोपी जुनैब को गोली लगी है। मामले में एसएसपी लखीमपुर खीरी संजीव सुमन ने बताया कि सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जिन्हें अब जेल भेजा जा रहा है.