तमिल पादरी जॉर्ज पोन्नैया के साथ राहुल गांधी के वीडियो पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हैं, ऐसे कई मौके आए हैं। जब कांग्रेस, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने हिंदू धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। चाहे वह भगवान राम का सबूत मांग रहा हो या मां शक्ति का मुद्दा हो।
वहीं, छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक हुई। बैठक का उद्घाटन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने किया। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभा को भी संबोधित किया।