भाजपा के प्रांतीय नेता व पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता घनश्याम राय ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का विशेष राष्ट्राभिनंदन करते हुए कहा है कि शिक्षक दिवस की महत्वत्ता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति प्राप्त है जिसे कतई नकारा नहीं जा सकता है ।
उन्होंने कहा कि भले ही विश्व में शिक्षक दिवस अलग अलग नामों से मनाया जाता है। यह अवसर होता है जब छात्र- अभिभावक सभी मिलकर सभी वर्ग, जाति, धर्म, भाषा एवं विचार व सैद्धांतिक लोग इसे पुरी श्रद्धा मानसिक एवं आत्मिक स्वीकृति के साथ अपने शिक्षाविदों, दार्शनिकों, आध्यात्मिक गुरुओं, महात्माओं, सूफी-शंतो को याद करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
भाजपा नेता घनश्याम राय ने कहा कि जिन्होंने अपने अपने विचारों एवं शिक्षा से जुड़े उद्वेलित करने वाली उद्देश्यों से समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित किया है और कर रहे हैं उनके प्रति अपनी आस्था व आत्मीयता का बोध कराते हुए श्रद्धालु भाव से श्रद्धा के फूल अर्पित कर सम्मानित करें । हम सबों को चाहिए कि महान विभूतियों के प्रति सच्ची श्रद्धा व्यक्त करते हुए इस शिक्षक दिवस के पुनित अवसर को प्राप्त कर पुन: एक नई ऊर्जा, विश्वास एवं आशा का संचार का आत्मविश्वास के साथ आत्मसाथ करें।