सहार व्यापार मंडल अध्यक्ष रामधारी राय को दूसरी बार निर्वाचित घोषित होने पर उनके समर्थकों ने खुशी की जाहिर किया। भारतीय युवा मोर्चा सहार अध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा की सच्चाई और ईमानदारी की जीत हुई है। जिससे रामधारी राय को मतदाता ने प्रचंड बहुमत और एक सकारात्मक जनादेश के साथ जीत दिलाई है।
अध्यक्ष श्री रामधारी राय ने लोगो के बीच में अपने 5 वर्षो के कार्यकाल में समानता, निष्ठा और ईमानदारी की दृष्टिकोण से सेवा करके लोगो का दिल जीत लिया है। जिस कारण जनता ने उन्हें पुनः सेवा करने के लिए जोरदार समर्थन किया। रामधारी राय को सर पर पगड़ी बांधकर बधाई देने के क्रम में पूर्व अध्यक्ष अवध नंदन मौआर , जिला उपाध्यक्ष नवीन राय, मंडल अध्यक्ष चंदन कुमार चांद, सुजीत कुमार, महामंत्री अंकुश कुमार, पंकज सिंह, बंटी राय, श्रीराम राय, निशांत कुमार शामिल थे।